Kota Flood Alert: राजस्थान के कोटा संभाग में लगातार जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे कई ट्रेनें रोक दी गईं और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए टीमें मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भेजी गईं। ट्रैक पर गिट्टी और अन्य व्यवधान आने से कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।