Gas Leak in Chemical Factory: कोटा जिले के सुल्तानपुर में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव के चलते स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 17 स्कूली छात्राएं और एक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। 9 छात्राओं व महिला को कोटा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आठ छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई थी।वहीं, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी गांव पहुंचे. #GasLeakInSchool #kotaschool #rajasthannews #schoolsafety #kotanews #viralvideo