कोटा (Kota) अब सिर्फ कोचिंग सिटी नहीं, बल्कि पर्यटन नगरी भी बनने जा रहा है. कोटा फेस्टिवल (Kota Festival) के जरिए यहां की संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित किया जा रहा है. यह तीन दिन चलने वाला महोत्सव चंबल रिवर फ्रंट पर हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से सैलानी शामिल हो रहे हैं. इस महोत्सव का उद्देश्य कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख बनाना है. यहां लोक कला, साफा डे, और कचोरी जैसे कार्यक्रम होंगे. उम्मीद है कि यह महोत्सव कोटा के पर्यटन को बढ़ावा देगा और रोजगार के नए मौके भी पैदा करेगा.