Kota Mahotsav: कोटा महोत्सव का आज (23 दिसंबर) गणेश वंदना से आगाज हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 3 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया. पहले दिन मैथिली ठाकुर की भजन संध्या होगी. इस पूरे महोत्सव के दौरान रिवर फ्रंट पर फ़ूड कोर्ट, फोटो प्रदर्शनी, क्राफ्ट बाजार, अमृता हार्ट और पेंटिंग वर्कशॉप की झलक रहेगी. बिरला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा महोत्सव (Kota Mahotsav) पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा. #KotaMahotsav #TourismInRajasthan #OmBirla #CulturalFestival #MaithiliThakur #KotaRiverfront #FoodCourt #CraftBazaar #ArtAndCulture #RajasthanEvents