गर्मियां आते ही राजस्थान में जंगली जानवर पानी और ठंडक की तलाश में जंगलों से शहरों की ओर रुख कर लेते हैं, जिसके चलते वे तालाबों या नालों या बड़े नालों में अपना ठिकाना बना लेते हैं. ऐसा ही एक मामला कोटा में सामने आया है, जहां बल्लभ बाड़ी इलाके में मगरमच्छों का आतंक देखने को मिला.