कोटा और हाड़ौती वासियों का सालों पुराना सपना आखिरकार साकार हो गया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में उत्साह और उल्लास का माहौल है। इस फैसले के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस प्रोजेक्ट को कोटा के विकास में एक अहम कड़ी बताया। एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एयरपोर्ट के बनने से पर्यटन, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।