Kota News: कोटा में कोचिंग स्टूडेंटस की आई कमी को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा मैं बड़ा बयान दिया है कोटा दौरे पर आए मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि कोटा में कोचिंग में कमी आने का सबसे बड़ा कारण यहां नशे का जाल फैला हुआ है। उसके कारण बाहर के राज्यों से आने वाले स्टूडेंटस में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ी है। कोटा के प्रति दूसरे राज्यों के पेरेंट्स के मन में कुछ संदेह उत्पन्न हुआ और उन्होंने नए कोचिंग हब की तरफ अपने बच्चों को भेजने में ज्यादा रुचि दिखाई। यह इसका मूल कारण है। #jhabarsinghkharra #KotaNews #StudentDeath #KotaCoaching #IITJEE #BhopalStudent #neetexam #JawaharNagar #SuicideOrAccident #RajasthanNews #MBSHospital #breakingnews