राजस्थान के कोटा में किसान मगरमच्छों के खतरे के साये में खेती करते हैं. ऐसी तस्वीर प्रदेश के कोटा जिले में सर्दी के इस मौसम में अक्सर दिखाई देती है, जहां खेतों की मुंडेर पर 12 से लेकर 15 फीट लंबे मगरमच्छ धूप सेकते नजर आते हैं. सूर्य उदय से लेकर सूर्यास्त तक इस तरह खेतों के किनारे यह लेटे रहते हैं. उनके इस तरह से नजर आने से घड़ियाल सेंचुरी चंबल नदी की सहायक नदी चंद्रलोई और उसके सहायक नालों के किनारे पर मगरमच्छ बड़े खतरे के रूप में दिखाई पड़ रहे हैं. दिसंबर महिने के ठंड वाले इन दिनों में धूप में तेजी है. #kota #farmers #crocodiles #viralvideo #latestnews