Kota News: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से सड़क पर आई बघिन कनकटी के आने के बाद से दरा सहित आसपास के गांव में अलर्ट जारी है, वही रिजर्व क्षेत्र से गुजरने वाली दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक को भी सुरक्षा के लिए आज से रेलवे ने सतर्कता आदेश जारी कर इस ट्रैक से निकलने वाली ट्रेनों की स्पीड को 30 पर निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं उसी के मुताबिक रिजर्व क्षेत्र से गुजर रही रेलवे लाइन से पैसेंजर और मालगाड़ियां सतर्कता निर्देश की पालना करते हुए गुजर रही है। #tigresskanakti #viralvideo #rajasthan #latestnews