Kota News : Police की वर्दी पहन कर Kidnapping, फिर लूट लिए 36 lakhs | Latest News | Rajasthan

  • 2:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2024

Kota News : कोटा के टीचर्स कॉलोनी में एक फाइनेंस(Finance) कर्मचारी को अगवा कर 36 लाख रुपए लूटकर ले गए. कोटा शहर के बीच गुमानपुरा टीचर्स कॉलोनी में यह वारदात हुई. फाइनेंस कर्मचारी कॉलोनी में किराए के मकान में सो रहा था. इस दौरान कार में सवार होकर 5 लोग आए, उनमें से 2 बदमाश पुलिस(Police) की वर्दी में थे. वर्दी पहनकर आये दोनों बदमाश मकान में घुसे और कमरे में सो रहे फाइनेंस कर्मचारी विशाल को ड्रग्स का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए धमकाया.

संबंधित वीडियो