Rajasthan News: बूंदी के सरकारी अस्पताल में महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के कारण हुई. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई और महिला तड़प-तड़प कर मर गई. परिजनों ने इस घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल किया है, जिसमें महिला की हालत बिगड़ती दिखाई दे रही है और परिवारजन ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.