Kota News: Bundi नरेश Rao Surajmal Hada की छतरी तोड़ने पर मचा बवाल!

  • 6:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

Kota News:कोटा ( kota ) के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट( AIRPORT) की जमीन की जद में आई तुलसी गांव में स्थित बूंदी के शासक राव सूरजमल हाड़ा की छतरी ध्वस्त करने का मामला तूल पकड़ गया है. कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) की ओर से की गई इस कार्रवाई का करणी सेना और ग्रामीणों ने जबर्दस्त विरोध किया. उसके बाद केडीए बैकफुट पर आ गया और उसने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले तहसीलदार समेत भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ वहां नए सिरे से छतरी बनाने का काम शुरू करा दिया गया

संबंधित वीडियो