कोटा(Kota) में एक अनोखी टीम ने पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। यह टीम फरिश्ता बनकर घायल पक्षियों(Birds) की देखभाल कर रही है और उन्हें फिर से उड़ने के लिए तैयार कर रही है।