Kota News: जहाँ डॉक्टरों को होना चाहिए था सबसे सुरक्षित वहीं मंडरा रहा है हादसे का खतरा । क्या प्रशासन जानेगा या इंतजार करेगा किसी अनहोनी का देखिए इस खास रिपोर्ट । ये तस्वीरें उस जगह की है जहाँ दिन रात मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर रहते है । जहाँ जीवन बचाने वाले खुद असुरक्षित है । ये है कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल परिसर का रेजिडेंट हॉस्टल हॉस्टल की हालत किसी खंडहर से कम नहीं है । ना साफ पानी ना सफाई और हर वक्त डर की कहीं ये जर्जर दीवारें हमारे ऊपर ना गिर जाए । यहाँ डॉक्टरों की नींद डर के साई में होती है । टॉयलेट टूटे हुए है बिजली का इंतजाम ढीला है और मच्छरों का आतंक हर रात एक नई चुनौती देता है ।