कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक बहु मंजिला इमारत से गिरने से कोचिंग छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र ईशान पालीवाल मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला था और कोटा में रहकर निजी कोचिंग संस्थान से इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल इंपीरियल नाम से मल्टी स्टोरी में छात्र ईशान अपनी मां के साथ रह रहा था. मल्टी स्टोरी की नवी मंजिल से गिरने से घायल हुए छात्र को छात्र की मां और पड़ोसी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.