BLO Suicide in Rajasthan: कोटपूतली में बीएलओ के एक ओर आत्महत्या का मामला सामने आया है. बीएलओ विजय गुर्जर ने देर रात नीम के पेड़ पर फंदा लगा लिया. जैसे ही विजय को फंटे पर लटका पाया, परिजन उसे नजदीकी जिला अस्पताल ले गए. तब तक काफी देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने SDM पर प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विजय को परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते उसने काम के दबाव में आत्महत्या की. #rajasthan #breakingnews #ndtvrajasthan #rajasthannews #rajasthanhindinews #blo #BLOsuicide