Kotputli Borewell Accident: कब बाहर आएगी ‘चेतना’?, 115 घंटे से Boerboel में फंसी

  • 11:28
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2024

Chetna Rescue Operation: ऊपर तस्वीर में जिस बच्ची को आप देख रहे हैं, उसका नाम चेतना है. करीब 3 साल की बच्ची चेतना बीते 5 दिन से जमीन के 150 फीट अंदर फंसी है. इसे बाहर निकालने के लिए NDRF, SDRF, स्थानीय प्रशासन, रैट माइनर्स, देसी जुगाड़ वाले एक्सपर्ट सब लगे हैं. लेकिन अभी तक राजस्थान का सबसे लंबा काहे जाने वाला यह रेस्क्यू ऑपरेशन फेल ही है. सोमवार, 23 दिसंबर को दोपहर लगभग डेढ़ बजे चेतना अपने घर के ही परिसर में खोदे गए एक नए बोरवेल में गिर गई थी. यह बोरवेल 700 फीट गहरा है, जिसमें बच्ची 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई है. यह हादसा राजस्थान के कोटपूटली बहरोड़ जिले के कीरतपुरा गांव में 23 दिसंबर की दोपहर को हुई थी.  

संबंधित वीडियो