कोटपूतली (Kotputli) में पिछले दो दिनों से लापता एक विवाहिता मंदिर में मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने बीयर की बोतल और डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की और घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि उसने दो दिन से कुछ नहीं खाया था और डर के मारे मंदिर में बैठी थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। देखिए पूरी रिपोर्ट।