Kotputli News: कोटपूतली से नीमकाथाना जाने वाला हाईवे अब सड़क नहीं, बल्कि तालाब बन चुका है। गड्ढों और जलभराव ने इसे सफर नहीं, सिरदर्द बना दिया है। जनता कह रही है कि ये सिर्फ सड़क की समस्या नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की जिंदगी और बच्चों की सुरक्षा का सवाल है. सवाल यही है कि कब जिम्मेदार जागेंगे और कब जनता को राहत मिलेगी।" #kotputli #rajasthantopnews #viralvideo #topnews #Neemkathana