Kotputli Suicide: कोटपूतली के हरसौरा थाना क्षेत्र के भग्गू का बास गांव निवासी योगेश कुमार (23) ने सुसाइड कर लिया. युवक प्रेमिका और उसके परिजनों से ब्लैकमेलिंग से परेशान था. उसने सुसाइड से पहले फेसबुक पर 20 मिनट का वीडियो जारी किया, जिसमें प्रेमिका निशा देवी, उसके भाई दीपक, पति हनुमान सहाय और जेठ पर साढ़े आठ लाख रुपये ऐंठने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियों का गंभीर आरोप लगाया. #Rajasthan #Kotputlisuicide #viralvideo #latestnews