खबर कुंभलगढ़ से जहां इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए है. पयर्टन का जमकर लुत्फ उठा रहे है. लोगों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ओवर लोड जिप्सी हवा से बात कर रही है. वीडियो जंगल विलेज सफारी के दौरान कड़िया गांव के पास का बताया गया. जिसमें पर्यटकों से ओवरलोड यह जिप्सी सड़क पर तेज गति से चलते हुए स्टंट करते नजर आई। जिप्सी मे बैठे पर्यटक शोर कर रहे हैं और जिप्सी चालक तेज गति से चलते हुए हादसों को न्योता दे रहा है. वीडियो वायरल को स्थानीय प्रशास ने गंभीरता से लिया है. केलवाड़ा थानाधिकारी विशाल गवारिया ने जिप्सी चालक को वाहन सहित थाने पर तलब किया है।