किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Kyrgyzstan Bishkek Clash) में पाकिस्तानी (Pakistani) छात्रों के हॉस्टल (Hostel) पर गुस्साए लोगों के हमले के बाद अन्य देशों के छात्रों की चिंता बढ़ गई है. राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswada) जिले के करीब 700 से अधिक छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. इन छात्रों के साथ-साथ उनके परिजन भी काफी चिंतित हैं. बांसवाड़ा (Banswada) के अलावा दौसा के भी छात्र किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. अब ऐसे में सवाल है कि इन छात्रों को वहां से कैसे बाहर लाया जाए इसी पर चर्चा के लिए एक विशेष पैनल का आयोजन किया गया है.