अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) की रसोई में इस्तेमाल के लिए नागपुर में इतनी बड़ी कड़ाही बनाई गई है कि इसे सिर्फ क्रेन से ही उठाया जा सकता है. इसमें 6 हजार किलों राम हलवा (Ram Halwa) बनेगा, इसे हनुमान कड़ाही (Hanuman Kadhahi) नाम दिया गया है.