रणथंबोर राष्ट्रीय रिजर्व (Rranthambore National Reserve) से 500 मीटर की दूरी पर कमल सरोवर (Kamal Sarovar) नाम का तालाब है। इस तालाब में करीब डेढ़ लाख मछलियों, सांप और पक्षियों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या में जीवों की मौत पर चौंकाने वाला खुलासा है। सामने आया है कि-तालाब में अवैध तरीक से सिंघाडे की खेती की जा रही थी। #kamalsarovar #sawaimadhopurnews #rajasthannews