Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में लालसोट क्षेत्र के विधायक रामविलास मीणा और पुलिस के बीच उस समय तनातनी हो गई जब विधायक अपने कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोप में थाने पहुंचे. विधायक ने थाने में तैनात हेड कांस्टेबल चंदन सिंह को जमकर फटकार लगाई और एसपी से फोन पर बात कर उन्हें तुरंत सस्पेंड या लाइन हाजिर करने की मांग की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक रामविलास मीणा हेड कांस्टेबल चंदन सिंह पर आरोप लगाते दिख रहे हैं. विधायक ने कहा कि उनके कार्यकर्ता ने कोई गलत काम नहीं किया था, फिर भी हेड कांस्टेबल ने उनके साथ मारपीट की.