Lawrence Bishnoi: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई जिसमें कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी रहे इंद्रप्रीत उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. करीब साढ़े सात बजे हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. पुलिस के अनुसार हमलावर एक KIA कार में आए थे और कुछ ही पलों में ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. शुरुआती जांच में इस हत्या को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.