Protest in Sikar and Neemkathana: राजस्थान में 9 जिले और 3 संभाग खत्म करने के भजनलाल सरकार(Bhajanlal Government) के फैसले विरोध कई जगह दिख रहा है. सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले के गठन का आदेश निरस्त होने के बाद वकील सड़कों पर हैं.