Share Trading Fraud: देश के करोड़ों लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश के जरिए कई लोग कुछ ही समय में मोटा मुनाफा भी कमाते हैं. लेकिन कई लोग शेयर मार्केट की चक्करघिन्नी में फंस कर अपनी मेहनत की कमाई भी गंवा देते हैं. मौजूदा समय में शेयर मार्केट में निवेश के जरिए कुछ ही समय में मोटा रिटर्न पाने का शार्टकट तरीका बताने वाले कई एप, कंसल्टेंट कुकुरमुत्ते की तरह फैल चुके हैं. इसमें कुछ तो सही होते हैं लेकिन कुछ भयानक वाले नटवरलाल भी. कुछ नटवरलाल ऐसे भी होते हैं, जो अपनी फटेहाल जिंदगी को इसी ठगी के जरिए विलासिता में भर देते हैं. #ShareMarketFraud #StockMarketScam #InvestmentScam #OnlineTradingScam #FinancialFraud #India #SEBI #InvestorAwareness #StockMarketTips #PennyStocks #PumpAndDump #Beware #ScamAlert #TradingMistakes #StockMarketLoss #SafeInvesting #FinancialLiteracy #StockMarketEducation #AvoidScams #ShareMarketIndia #InvestWisely #rajasthan #latestnews