राजस्थान में शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके 'अजब-गजब' हथकंडों को बेनकाब कर दिया है। तस्करी के लिए अब तेल के टैंकर, पशु आहार की बाल्टियों और आलू की बोरियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। श्रीगंगानगर से लेकर जयपुर और बांसवाड़ा तक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है।