डीडवाना में सरकारी लापरवाही से संटीबी कट में आई टीबी के मरीजों की जान

  • 1:28
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2024
डीडवाना (Didwana) में सरकारी लापरवाही से संकट में आई टीबी के मरीजों (TB Patients) की जान. पिछले करीब एक महीने से सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में टीबी की दवा की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते टीबी से पीड़ित मरीजों को दवाई. उपल्बध नहीं हो रही है. यह स्थिति अगर ऐसे ही बनी रही तो पूरे प्रदेश में लगभग 47000 मरीजों का मर्ज लाइलाज हो सकता है.

संबंधित वीडियो

alwar_2am_raj
4:16
सितंबर 07, 2025 14:27 pm IST