Bhilwara में Diwali के अगले दिन होगी पशुधन की पूजा, पशुओं को सजाने के लिए सजे बाजार

  • 8:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024

Bhilwara News: मेवाड़ अंचल में गौवंश और पशुधन को मानव से भी ऊँचा मानकर गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया जाता है. गोवर्धन पूजा(Govardhan Puja) के दिन सुबह गोवर्धन जी की पूजा होती है. मेवाड़ अंचल में पशुओं को स्नान कराने और उनको सजाने का काम भी होता है. शाम को ग्रामीण क्षेत्रों में खास तौर से खेकरा पूजन होता है. पशुओं की सजावट के लिए तैयार किए गए बाजार.

संबंधित वीडियो