स्कूल के बाहर ताला, अंदर घोटाला, 12 टीचर्स हुए सस्पेंड

  • 11:30
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2024

Rajasthan News: सांचौर में स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा में वीक्षक (Room Incharge) द्वारा नकल करवाने जाने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने कड़ा एक्शन लेते हुए वीक्षक मोहनलाल (Mohanlal) को निलंबित (Suspend) कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम ने बताया कि वीक्षक मोहनलाल के कब्जे से 8 एंड्राइड मोबाइल और 2 वन वीक सीरीज भी जब्त की गई है. इस छटना के बाद 12 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया.

संबंधित वीडियो

1130pm_jaipur_raj
15:18
अक्टूबर 30, 2025 14:10 pm IST