Lok Sabha Election 2024: गुंजल कांग्रेस में होंगे शामिल! ओम बिरला को देंगे चुनौती?

  • 5:02
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2024
Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अब तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम ऐलान नहीं किये हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों में दल बदल का खेल जारी है. कांग्रेस खेमे से अब तक तो सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. हालांकि, बीजेपी से भी कुछ बड़े दिग्गज कांग्रेस में पाला बदल चुके हैं. अब एक और नाम सामने आया है जिससे बीजेपी को झटका लगेगा ही वहीं वसुंधरा राजे को भी बड़ा झटका लग सकता है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोर शोर से हो रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार कई बातें कहीं जा रही है. जिसमें यह भी कहा जा रहा है कि प्रहलाद गुंजल की कांग्रेस से पूरी बात हो गई है. अब वह जल्द ही पार्टी ज्वाइन कर लेंगे.

संबंधित वीडियो