Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की बांसवाड़ा (Banswara) से राजस्थान (Rajasthan) में एंट्री हुई. आदिवासी (Tribal) बाहुल्य क्षेत्र में सभा करके कांग्रेस (Congress) ने देशभर के आदिवासियों को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सियासी मैसेज दिया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा- राम मंदिर (Ram Mandir) उद्घाटन में राष्ट्रपति (President) का चेहरा नहीं दिखा. यहां पर आदिवासी वर्ग है. राष्ट्रपति भी आदिवासी हैं. राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, लेकिन टीवी पर उनका चेहरा नहीं दिखा. क्योंकि वो आदिवासी हैं. वे राष्ट्रपति हैं और सीधा मैसेज दिया गया कि आप कुछ भी हो, आप आदिवासी हैं आप अंदर नहीं आ सकतीं. लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासी क्षेत्र को लेकर दोनों प्रमुख दलों की क्या सियासी रणनीति है इस पर हम चर्चा करेंगे.