Rajasthan में फिर से Lumpy Virus की दस्तक, क्या है लंपी वायरस?, कैसे करें इससे बचाव?

  • 4:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2023
राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर से पशुपालकों के लिए खतरे की आहट सुनाई दी है. गोवंश में लंपी रोग (Lumpy Virus) के लक्षण देखे जाने के बाद पशु पालकों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है. इस रोग से प्रभावित पशुओं में मृत्यु दर बहुत कम होती है और सामान्य तौर पर 2 से तीन हफ्ते में पशु स्वस्थ हो जाता है. लंपी बीमारी जूनॉटिक नहीं है, इसलिए पशुओं का संक्रमण इंसानों में नहीं फैलता. NDTV Rajasthan संवादाता ने डॉ. ए. के.पांडे से इस सम्बन्ध में बात की सुनिए उन्होंने क्या कहा.

संबंधित वीडियो