राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) के राजसमंद (Rajsamand) दौरे को लेकर एक विवादित खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मंत्री ने स्कूल निरीक्षण के दौरान बुर्के (Burqa) को लेकर सवाल पूछा था, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावा की प्रिंसिपल सीमा गहलोत ने इस खबर का पूरी तरह खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मदन दिलावर ने बुर्के को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा, बल्कि स्कूल के अनुशासन और व्यवस्थाओं की तारीफ की थी।