प्रदेश में जर्जर स्कूलों के मुद्दे और हालिया हादसों पर अब सियासत तेज हो गई है। राजसमंद के कुम्भलगढ़ में शिक्षा विभाग के चिंतन शिविर के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्कूलों की बदतर हालत का पूरा ठीकरा पिछली कांग्रेस सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस की अनदेखी के कारण सिस्टम खराब हुआ।