GST के नए स्लैब को लेकर Madav Rathore ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • 2:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

Madan Rathore On GST: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए GST के नए स्लैब को लेकर आभार जताया है. GST के नए स्लैब में आमजन का ध्यान रखा गया है. आमजन, किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग सभी इससे लाभान्वित होंगे. रोजमर्रा की जरूरी चीजें अब कम दामों पर मिलेगी. आम नागरिक का जीवन सुलभ होगा, जीवन रक्षक दवा भी सस्ती होगी. आमजन को राहत मिलेगी, रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता होगा. #JaipurRoadCaved #MIDRoad #RoadCollapse #JaipurRains #Potholes #JaipurNews #RoadSafety #RajasthanNews #BreakingNews #GovernmentHostelChowk

संबंधित वीडियो