Mafia Attacks Policemen: Didwana में माफियाओं का आतंक, हमले की कोशिश, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी | NDTV

  • 2:36
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2025

 

Gravel mafia attacks policemen: मकराना में बजरी माफियाओं ने अवैध परिवहन रोकने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया. जूसरी रोड पर डंपर चालक ने पुलिस की गाड़ी पर टक्कर मारने की कोशिश की. इस टक्कर में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. माफियाओं ने कार से रास्ता रोककर डंपर भगाया और सड़क पर बजरी बिखेर दी. इससे रास्ता ब्लॉक हो गया. माफिया कार से फरार हो गए और पुलिस को जान से मारने की धमकी दी. हेड कांस्टेबल नेमीचंद ने मकराना थाने में हमले और सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज करवाया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

संबंधित वीडियो