Mahakumbh Fire News: दुनियाभर के करोड़ों लोग प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. इसी बीच रविवार को कुंभ मेले में शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लग गई. आग लगने से चारों तरफ श्रद्धालुओं में अफरातफरी भी मच गई. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गांड़िया पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास जारी है. प्रशासन की ओर से आग प्रभावित क्षेत्र को खाली करवाया गया है. उधर आग की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए. #MahakumbhFire #Prayagraj #Mahakumbh2025 #breakingnews #MahakumbhFireNews #KumbhMela2025 #PrayagrajFire #KumbhFireUpdates #ShastriBridgeFire #KumbhMelaSafety #YogiAdityanath #FireBrigadeAction #PrayagrajKumbhFire #MahakumbhLiveUpdates