महाकुंभ (Mahakumbh) में हिस्सा लेने के लिए लोग और संत प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचने लगे हैं. हाल ही में अभिनेता संजय मिश्रा भी प्रयागराज आए, जहां उन्होंने हमसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के खास नाश्ते "चूड़ा मटर" के बारे में बताया, जो खासकर ठंड में खाया जाता है. उन्होंने इस क्षेत्र की मिट्टी और धूप से अपने जुड़ाव के बारे में भी बात की. संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने महाकुंभ के महत्व के बारे में भी बताया और अपनी आगामी फिल्म के बारे में चर्चा की, जो महाकुंभ के दौरान शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक ऐसी घटना है, जहां लाखों लोग एक साथ आते हैं, और यह एक बहुत खास अनुभव है. साथ ही, उन्होंने इस आयोजन की सफाई, शांति और सुंदरता की तारीफ की.