Maharana Pratap Mayra Cave Udaipur: क्यों ख़ास है महाराणा प्रताप के समय की मायरा गुफा?

  • 27:58
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2024

Rajasthan Udaipur Mayra Caves: मेवाड़ (Mewar) अपनी वीरता और शौर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है, यहां महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) जैसे वीर योद्धाओं ने जन्म लिया है. महाराणा प्रताप की एक ऐतिहासिक जगह मायरा की गुफा (Mayra Caves) के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं. वीर प्रताप ने महल छोड़कर इस गुफा में अपना शस्त्रागार बनाया था और यहीं युद्ध की रणनीति बनाई थी. ये गुफा उदयपुर (Udaipur) शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर गोगुन्दा तहसील के पास है. ये किसी भूल भुलैया से कम नहीं है और यहां जाना भी आसान नहीं है.

संबंधित वीडियो