Mamta Kulkarni Exclusive With NDTV: ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 90 के दौर में हर किसी के दिल में राज किया. ममता कुलकर्णी ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं .जिसमें सबसे पहले नाम फिल्म करण अर्जुन (Karan Arjun) का आता है. ममता ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं मुंबई काफी सालों बाद आई हूं. मैं आध्यात्मिकता की तरफ चली गई थी. मैंने बहुत तपस्या की है. आपको कुछ पाने के लिए कुछ खोना ही पड़ता है. ममता ने हाल ही में NDTV से बात की और नए साल के अलावा अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी कुछ कहा. #mamtakulkarni #bollywood90s #karanarjun #bollywoodnews #comebackstory #bollywoodlegend #ndtvinterview #BollywoodActress #filmcareer #salmankhan