Manipur Violence: अब Kangpokpi के SP का फोड़ा सिर, थाने में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी, फिर दहला मणिपुर

  • 2:22
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2025

 

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. भीड़तंत्र इतना हावी है कि उसके आगे पुलिसतंत्र कमजोर पड़ता दिख रहा है. Kangpokpi जिले में तो भीड़ ने हद ही कर दी...और पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पर ही धावा बोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय के वाहनों में भी तोड़फोड़ की और जमकर पत्थर बरसाए. भीड़ के हमले में कांगपोकपी के Police SP M Prabhakar माथे पर चोट लगने की वजह से घायल हो गए. देखें तस्वीरें

संबंधित वीडियो