Kota News : राजस्थान(Rajasthan) का कोटा देश भर में शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर है. लेकिन कोटा(kota) के सरकारी स्कूल दीपक तले अंधेरा की कहावत का जीता-जागता उदाहरण हैं जिनका हाल बदहाल है. इस डिजिटल युग में शहरों से लेकर गांवों में शिक्षा के स्तर लगातार ऊपर जा रहा है. लेकिन शिक्षा नगरी में अच्छी शिक्षा तो बहुत दूर की बात है, स्टूडेंट्स को जरूरी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. बल्कि, बच्चों की जान को जोखिम में डालकर पढ़ाया जा रहा है. कहीं कोई स्कूल जर्जर इमारत में चल रहा है, तो कहीं नगर निगम के सामुदायिक भवन के एक ही कमरे में कक्षा 1 से 5 यानी पांच कक्षाओं की क्लास चल रही है. ऐसे ही कहीं कोटा विकास प्राधिकरण की कियोस्क में ही स्कूल का संचालन हो रहा है