Hanuman Beniwal Controversial Statement : राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर से बुधवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आसमान में तेज धमाके के साथ खेत में संदिग्ध वस्तु गिरी. इसके बाद जमीन पर गहरा गड्ढा हो गया है. जमीन पर संदिग्ध वस्तु के गिरने से चारों तरफ आग लगने से जलने जैसे निशान बन गए. इस घटना के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. मामले की गहनता से जांच जारी है. #JaisalmerIncident #SuspiciousObject #MysteriousFall #RajasthanNews #InvestigationUnderway #JaisalmerNews #UnknownObject #SecurityAlert #RajasthanAlert #ViralNews