Sikar News: सीकर कृषि उपज मंडी में चार दुकानों में चोरी के विरोध में व्यापारियों ने मंडी को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया है। व्यापारी चोरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा गार्डों की तैनाती की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है, और व्यापारी मंडी को तब तक बंद रखने की बात कह रहे हैं जब तक कार्रवाई नहीं होती। #SikarNews #SikarKrishiUpajMandi #Chori #VyapariProtest #MandiBand #Administration #RajasthanNews #LatestNews