Churu News: गर्मी का सितम हर साल लोगों को परेशान करता है चुरू में लोग गर्मी के मौसम में हमेशा ही परेशान रहते है और असामान्य गर्मी के इस दौर में लोग एक बार फिर पारंपरिक ठंडक के उपायों की ओर लौटते दिख रहे हैं खासकर मिट्टी के मटकों की ओर । क्षेत्र की सड़कों और गलियों में इन दिनों मटका विक्रेताओं की रौनक बढ़ गई है । मिट्टी के मटके पानी को ठंडा करने के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं । चूरू में गर्मी का मौसम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है और गर्मी के मौसम में लोग ठंडक के उपायों के लिए पारंपरिक चीजों को फिर से अपना रहे हैं ।