श्रीगंगानगर में मावठ किसानों के लिए बनी वरदान, चेहरों पर लौट आई मुस्कान

  • 3:18
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2024
पश्चिमी विक्षोभ के चलते श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले में हल्की बारिश हुई है. मावठ (Mawath) के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसान कह रहे हैं कि मावठ होने से गेहूं और चने की फसल फायदा को होगा. किसान ये भी कह रहे हैं कि मावठ होने से सरसों की फसल को नुकसान होने की आशंका है. किसानों का कहना है कि पिछले दो महीनों से धूप कम निकलने के चलते सरसों की फसल में फंगस लग गया है. इसके चलते सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है.

संबंधित वीडियो