पश्चिमी विक्षोभ के चलते श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले में हल्की बारिश हुई है. मावठ (Mawath) के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसान कह रहे हैं कि मावठ होने से गेहूं और चने की फसल फायदा को होगा. किसान ये भी कह रहे हैं कि मावठ होने से सरसों की फसल को नुकसान होने की आशंका है. किसानों का कहना है कि पिछले दो महीनों से धूप कम निकलने के चलते सरसों की फसल में फंगस लग गया है. इसके चलते सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है.