NDTV राजस्थान के इस खास कार्यक्रम में हम चर्चा कर रहे हैं कुदरत के दोहरे मिजाज की। जहां एक तरफ मावठ की फुहारें रबी की फसल के लिए 'अमृत' (Golden Drops) बनकर बरसती हैं, वहीं दूसरी तरफ अचानक होने वाली ओलावृष्टि अन्नदाता की हाड़तोड़ मेहनत पर बिजली बनकर गिरती है। क्या इस बार की मावट गेहूं और सरसों की पैदावार को दोगुना करेगी? या ओलों की मार से फसलों को भारी नुकसान होगा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ विशेषज्ञों का एक खास पैनल जुड़ा है।